State Youth Festival 2024-25 : युवाओं की प्रतिभा और संस्कृति का भव्य उत्सव
रायपुर, 11 जनवरी। State Youth Festival 2024-25 : छत्तीसगढ़ सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में 12 से 14 जनवरी, 2025 तक राज्य युवा महोत्सव का भव्य आयोजन रायपुर स्थित खेल संचालनालय परिसर (साइंस कॉलेज मैदान) में किया जाएगा। खेल एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह आयोजन राज्य की प्रतिष्ठा और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जिसमें प्रदेश के 33 जिलों से लगभग 3500 युवा प्रतिभागी भाग लेंगे।
विशेष आयोजन और सुविधाएं
महोत्सव के दौरान युवाओं की आवासीय व्यवस्था रायपुर के विभिन्न होटलों और भवनों में की गई है। प्रतिभागियों के लिए भोजन और अन्य सुविधाओं का भी समुचित प्रबंध किया गया है। यह तीन दिवसीय आयोजन युवा प्रतिभाओं के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कला और परंपरा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा। पहला दिन: भव्य उद्घाटन और सांस्कृतिक शुरुआत।